सीहोर: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम (MP Nikay Chunav Result 2022) आ गए हैं. सीहोर (Sehore) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने क्लीन स्वीप किया है. बीते दिनों हुए मतदान के बाद से ही आंकड़ों के गणित बनाए जा रहे थे. इन आंकड़ों को धूल चटाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर में कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ कर दिया है. जहां पहले कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित नगर परिषद और नगर पालिका जिले के अंदर थीं. वहीं अब बीजेपी ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं.


सीहोर में कहां-कहां जीती बीजेपी


बुधवार को आए दूसरे चरण के नतीजों में नगर परिषद रेहटी, नगर परिषद बुधनी, नगर परिषद इछावर, नगर परिषद नसरुल्लागंज, नगर पालिका आष्टा और नगर परिषद जावर में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. केवल आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कोठरी में ही कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दिया. इन आंकड़ों से एक बात साफ होती है कि आज भी सीहोर जिले में मामा शिवराज का जादू बरकरार है.


सीहोर में बीजेपी के संगठन की स्ट्रेटजी हमेशा कांग्रेस पर भारी पड़ती रही है. कई नगरीय निकायों में कांग्रेस प्रबल दावेदार दिखाई दे रही थी, लेकिन परिणामों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. तीन दशक बाद आष्टा नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा होता दिखाई दे रहा है. आष्टा नगर के 18 वार्डों में से 10 पर बीजेपी, 5 पर निर्दलीय और 3 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र क्या है


मुख्यमंत्री की विधानसभा बुधनी में आने वाली नसरुल्लागंज नगर परिषद में 15 में से 12 वार्डों में बीजेपी की जीत हुई है. वहां दो में कांग्रेस और एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. इछावर नगर परिषद में पहले कांग्रेस समर्थित निर्दलीय नगर परिषद थी. वहां बीजेपी ने कब्जा जमाया है. बीजेपी ने 15 में से 8 वार्डों में जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. कांग्रेस को 4 और निर्दलियों को 3 वार्डों में सफलता मिली है. वहीं बुधनी नगर परिषद में कांग्रेस का बुरी तरह सफाया हो गया है. वहां से कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता है. 


यह भी पढ़ें


MP Nikay Chunav 2022 Winners: सत्ता के सेमीफाइनल निकाय चुनाव में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने दी चुनौती, पढ़ें फाइनल आंकड़ा


MP Nikay Chunav Result 2022: मध्य प्रदेश में AIMIM ने जीती पार्षद की सात सीटें, दंगा प्रभावित खरगोन में पार्टी के हिंदू उम्मीदवार ने मारी बाजी