Khandwa News : मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर नगर परिषद में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. यहां के कुल 15 में से 9 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीत गए हैं. वहीं 6 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है. सबसे पहले कांग्रेस ने खाता खोला. वार्ड 7 से कांग्रेस की चंपा जीजी ने जीत दर्ज की. वार्ड 12 में मामला टाई हो गया. यहां भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी को 86-86 वोट मिले. बाद में सिक्का उछाल कर किए गए फैसले में कांग्रेस के रोमी चौकसे ने जीत दर्ज की.
दोगुनी हो गई कांग्रेस पार्षदों की संख्या
बता दें कि ओंकारेश्वर में महाकाल लोक की तर्ज पर आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना सरकार की ओर से की जा रही है. वही, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी ओंकारेश्वर पहुंचकर मां नर्मदा की आरती की थी. इसी का परिणाम है कि पिछली परिषद में जहां कांग्रेस के मात्र 3 पार्षद थे, इस बार संख्या बढ़कर 6 हो गई है. हालांकि 2011 में कांग्रेस प्रत्याशी ने ही नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था.
दोनों दल कर रहे हैं अपनी परिषद बनाने का दावा
बता दें कि, भाजपा सरकार इस तीर्थनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर आदि गुरु शंकराचार्य की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर रही है.ओंकारेश्वर में सड़क, सीवरेज, अतिक्रमण, रोजगार जैसे स्थानीय मुद्दे भी हैं. कई वार्डों में भाजपा से बागी नेता भी चुनाव लड़ रहे थे. पिछली परिषद भाजपा की रही थी, तब कांग्रेस के हिस्से में 15 में से 3 वार्ड आए थे. इस बार कांग्रेस ने भाजपा से 3 वार्ड छीन कर अपना प्रदर्शन बेहतर किया है. दोनों दल अपनी-अपनी परिषद बनने का दावा कर रहे थे.
सीधे पार्षद करेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव
इस बार परिषद अध्यक्ष का चुनाव सीधे पार्षद करेंगे. वर्ष 2011 के नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की परिषद बनी थी, तब कांग्रेस के टिकट पर आदिवासी महिला मायाबाई सीधे जनता द्वारा अध्यक्ष चुनी गई थीं. इस बार चुनाव में पार्षद ही अध्यक्ष चुनेंगे, अध्यक्ष पद भी महिला आदिवासी के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ें :-MP Politics: साढ़े तीन साल बाद बदला इंदौर शहर का कांग्रेस अध्यक्ष, बागड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी