भोपाल: मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हुई.20 जनवरी को 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद के लिए मतदान हुआ था.मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी नगरीय निकाय चुनाव थे. इसके लिए सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया.पूरे प्रदेश की नजरें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृहक्षेत्र राघौगढ़ के नतीजों पर लगी हुई है.


कितने फीसदी हुआ मतदान


20 जनवरी को हुए मतदान में में 67.9 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. सबसे अधिक 80 फीसदी मतदान अनूपपुर के जैतहारी और बड़वानी के राजपुर में हुआ था. पार्षद पद का चुनाव होने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग अध्यक्ष पद के लिए कलेक्टरों को चुनाव कराने के निर्देश देगा. प्रदेश में इस बार अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के बीच से कराए जा रहे हैं.


मध्य प्रदेश के जिन नगर निकायों में चुनाव कराया गया उनका कार्यकाल इस महीने में खत्म हो रहा है.इससे पहले पिछले साल जुलाई में प्रदेश के बाकी नगर निकाय दो चरणों में कराए गए थे.निकाय चुनाव के तीसरे चरण में गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर,बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर और पीथमपुर में चुनाव कराया जा रहा है. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी,खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया,पानसेमल, पलसूद, राजपुर,अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी,धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी चुनाव कराया गया. 


राघौगढ़ पर लगी हैं निगाहें


इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह नगरीय निकाय चुनाव को राजनीतिक दल सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं.इन 19 निकायों में सबसे अधिक नजरें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के गढ़ राघौगढ़ पर टिकी हैं.अब तक बीजेपी दिग्विजय सिंह के गढ़ को भेद नहीं सकी है.इस बार कांग्रेस ने सभी 24 वार्ड जीतने का दावा किया है जबकि बीजेपी 15 से ज्यादा वार्ड जीतने का दावा किया है. 


ये भी पढ़ें:- MP Politics: कमलनाथ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दी चेतावनी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे ली चुटकी