Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हो रहे नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव (Municipal council) में निमाड़ (Nimar) क्षेत्र में मिला जुला स्वरूप देखने को मिला. कहीं बीजेपी (BJP) ने बाजी मारी तो कहीं कांग्रेस (Congress) का परचम लहराता नजर आया. खरगोन (Khargone) जिले के महेश्वर में बीजेपी तो वहीं मंडलेश्वर में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. साथ ही खरगोन जिले की ही भीकनगांव नगर परिषद में मामला दोनों ही दलों के बीच टाई हो गया. इसी तरह खंडवा में भी हरसूद नगर परिषद में कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल की तो वहीं पुनासा में बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर अपना परचम लहरा दिया. बुरहानपुर की नेपानगर पालिका में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई.
खरगोन में बीजोपी ने मारी बाजी
खरगोन जिले की तीन नगरीय निकाय के चुनाव में महेश्वर में बीजेपी ने बाजी मारी है, तो वही मंडलेश्वर में कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज कराई. भीकनगांव में बीजेपी और कांग्रेस बराबर रही. अब निर्दलीय प्रत्याशी के ऊपर है कि वह कांग्रेस का हाथ थामते हैं, या बीजेपी का कमल खिलाते हैं. दोनों ही पार्टी नगर परिषद बनाने की ताल ठोक रही हैं. महेश्वर नगर परिषद में बीजेपी के 10 पार्षद जीते हैं. वहीं कांग्रेस के तीन ही जीत पाए. दो निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत अपने नाम की है. यहां पर पूर्व में कांग्रेस की परिषद थी.
मंडलेश्वर में कांग्रेस आगे
वही मंडलेश्वर नगर परिषद में कांग्रेस ने बीजेपी से परिषद छीन लिया है. यहां पर कांग्रेस के 10 पार्षद जीते हैं और बीजेपी के चार साथ ही एक निर्दलीय पार्षद की जीत हुई है. वहीं भीकनगांव नगर परिषद में बीजेपी के छह पार्षद जीते हैं तो कांग्रेस के भी थह पार्षद जीते हैं और तीन पार्षद निर्दलीय जीते हैं. यहां पर निर्दलीय पार्षद तय करेंगे कि किसको समर्थन दें. फिलहाल दोनों पार्टी नगर परिषद बनाने की ताल ठोक रही है.
खंडवा में निर्दलीय पार्षदों का अच्छा प्रदर्शन
इधर खंडवा में हरसूद विधानसभा क्षेत्र को वन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुंवर विजय शाह का गढ़ माना जाता है. यहां पर हरसूद नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. हरसूद में कांग्रेस आठ, बीजेपी तीन और चार निर्दलीय पार्षदो ने जीत दर्ज की है. बता दें कि यहां पर मंत्री विजय शाह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी चुनाव प्रचार किया था. लेकिन वह इस बार वोटरों को रिझा नहीं पाए. वहीं खंडवा के पुनासा नगर परिषद में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी ने बाजी मारते हुए आठ सीटों पर अपना कब्जा जमाया. वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र दो सीट आ पाई. निर्दलीयों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर जीत दर्ज की. बता दें कि पुनासा कांग्रेस का क्षेत्र रहा है. बावजूद इसके यहां बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है.
नेपानगर सिक्का उछाल कर दर्ज हुई जीत
निमाड़ के तीसरे और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिले बुरहानपुर की नेपानगर पालिका में 24 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस का कब्जा है. 10 वार्डो पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं एक वार्ड में निर्दलीय ने बाजी मारी है. साथ ही एक वार्ड में बीजेपी और निर्दलीय के बीच टाई होने के बाद लॉटरी से निकाले गए नाम में निर्दलीय प्रत्याशी सरला काटकर विजयी हुई. इस तरह नेपानगर में दो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं यहां भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है.