MP Nikay Chunav Results 2023: जारी हुए सभी 19 नगरीय निकायों के रिजल्ट, जानिए कहां किसने मारी बाजी
Nikay Chunav Update: 19 में से 8 निकायों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, 11 में बीजेपी ने बाजी मारी है. राघोगढ़ के 24 में से 16 सीट पर कांग्रेस और 8 सीट पर बीजेपी के पार्षद जीते हैं.
MP Nikay Chunav 2023 Results: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए आशा अनुरूप नहीं कहे जा सकते हैं. इसमें बाजी भले ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने मारी है लेकिन कांग्रेस भी जोरदार टक्कर देती नजर आ रही है. 17 अन्य उम्मीदवारों के सहारे बीजेपी अधिकांश नगरीय निकायों (नगर परिषद और नगर पंचायत) में अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो सकती है.
यहां देखें लिस्ट-
यहां बता दें कि राज्य के 19 नगरीय निकायों में से 11 में बीजेपी और 8 में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है. वैसे कुल 343 वार्ड में 183 में बीजेपी और 143 में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं. 17 वार्ड अन्य के खाते में गए हैं. दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के गढ़ यानी राघोगढ़ (विजय नगर) में नाक की लड़ाई थी, जिसमें बाजी कांग्रेस ने मारी है.
राघोगढ़ के 24 में से 16 सीट पर कांग्रेस और 8 सीट पर बीजेपी के पार्षद जीते है. इसी तरह पीथमपुर के 31 वार्ड में से 17 कांग्रेस ने जीते है जबकि 13 बीजेपी के खाते में गई है. इन दोनों नगरीय निकायों में अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस को मिलती दिख रही है.
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि कई नगरीय निकायों में नम्बर का अंतर इतना कम है कि बीजेपी वहां अपना अध्यक्ष बनवाने में कामयाब हो सकती है. कहा जा रहा है कि 19 में से 16-17 सीट पर बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो सकती है. अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर और अंजड, धार की धार और मनावर, धार की डही नगरीय निकाय में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. राजगढ़ के साथ धार की पीथमपुर, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़ और सरदारपुर नगरीय निकाय में कांग्रेस को बहुमत मिला है.