मध्य प्रदेश में बारिश का संकट लगातार गहराता जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर मंदिर में 4 सितंबर से अच्छी बारिश को लेकर अनुष्ठान करवा रहे हैं. वे खुद भी इस अनुष्ठान में शामिल होंगे.
 मध्य प्रदेश के किसानों को इन दोनों इंद्र देवता की बेरुखी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बारिश नहीं होने की वजह से चिंतित हैं. 4 सितंबर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छी बारिश के लिए अनुष्ठान करवाने जा रहे हैं. वे खुद भी 4 सितंबर को अनुष्ठान के पहले दिन मंदिर पहुंचेंगे.


मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की भविष्यवाणी दी है. दूसरी तरफ बारिश नहीं होने की वजह से किसान काफी चिंतित है. मध्य प्रदेश में किसानों को लगभग 20% आर्थिक हानि हो चुकी है. यदि ऐसा ही चला रहा तो आने वाले दिनों में किसानों को और भी अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी वर्षा के लिए महाकालेश्वर मंदिर में अनुष्ठान किए जाने का ऐलान कर दिया है. उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम को मुताबिक 4 सितंबर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अच्छी बारिश को लेकर अनुष्ठान होगा. इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है. भगवान महाकाल के दरबार में अल्प दृष्टि और अतिवृष्टि दोनों ही स्थिति में अनुष्ठान और पूजा होती है. 


सोयाबीन की फसलों को लेकर खासा नुकसान


किसान तरुण अंजना के मुताबिक सोयाबीन की फसलों में 20% का नुकसान हो चुका है, जबकि यदि आने वाले कुछ दिनों में और भी बारिश नहीं हुई तो यह नुकसान और भी बढ़ता चला जाएगा. 7 सितंबर के पहले बारिश की भरपूर जरूरत है. 7 सितंबर तक 60% तक फैसले खराब होने की आशंका है. मध्य प्रदेश के मालवांचल में अधिकांश किसानों द्वारा सोयाबीन की फसलों की खेती की जाती है. 


मध्य प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश जानिए हाल


मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के दो दर्जन जिले ऐसे हैं जहां पर काफी कम बारिश हुई है इनमें सतना में सबसे कम 46% वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा नीमच में 22, मंदसौर में 35, झाबुआ में 26, अलीराजपुर में 26, धार में 30, बड़वानी में 30, खरगोन में 36, हरदा में 22, सीहोर में 20, उज्जैन में 23, आगर मालवा में 27, राजगढ़ में 29, शाजापुर में 31, गुना में 32, अशोक नगर में 34, भोपाल में 37, नर्मदा पुरम में 22, ग्वालियर में 25, टीकमगढ़ में 23, छतरपुर में 27, दमोह में 27, रीवा में 30, सीधी में 35, सिंगरौली में 26, बालाघाट में 25% कम बारिश हुई है. इसके अलावा शेष जिलों में अभी तक सामान्य बारिश हुई है.