MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को नोटिस जारी, नेताओं के नियम तोड़ने पर मांगा जवाब
मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को नोटिस जारी कर कलेक्टर ने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. मामला मंदिर के नियम तोड़ने से जुड़ा है.
![MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को नोटिस जारी, नेताओं के नियम तोड़ने पर मांगा जवाब MP Notice issue to administrator of Mahakaleshwar Jyotirlinga committee of Ujjain, reply for breaking rules of leaders ANN MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को नोटिस जारी, नेताओं के नियम तोड़ने पर मांगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/7543d943da6cf3b634012c624ee61d491660750587006340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal temple News: महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है. प्रशासक पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जिसकी वजह से महाकालेश्वर मंदिर की छवि पर बुरा असर पड़ा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ 3 लोगों ने गर्भ ग्रह में भगवान की पूजा की. सावन के महीने में महाकालेश्वर मंदिर में नए नियम प्रभावशील थे. इस नियम के तहत नंदीहाल और गर्भगृह में बिना अनुमति के किसी का प्रवेश नहीं हो सकता था.
तेजस्वी सूर्या के आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने नियम तोड़कर नंदीहाल में प्रवेश किया. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई, जिसे लेकर महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारियों ने महाकाल थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई है. इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के 18 नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दायित्व मुक्त कर दिया है. पूरे मामले को लेकर अब महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को नोटिस जारी किया है. प्रशासक से 3 दिन में जवाब देने को कहा गया है.
नोटिस में इन सवालों का जिक्र
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासक को जो नोटिस जारी किया है उसमें स्पष्ट रूप से लेकर आएगी 26 जून से दर्शन व्यवस्था और प्रोटोकाल व्यवस्था की जिम्मेदरी प्रशासक को दी गई थी. उनके द्वारा दायित्व का सही तरीके से निर्माण नहीं किया गया, जिसकी वजह से महाकालेश्वर मंदिर की छवि देशभर में खराब हुई है. इसी के चलते उन्हें स्पष्टीकरण देना है.
आरोपियों की तलाश जारी
नंदी हाल में घटित हुए घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर महाकाल थाने में एफआई आर दर्ज की गई. महाकाल पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत, ये 6 जिले अभी भी अलर्ट पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)