Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा महाकाल लोक (Mahakal Lok) के उद्घाटन के बाद इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. यहां पर शिव भक्तों का प्रवेश बड़े ही उत्साह के साथ हो रहा है. शिव भक्त डमरू, झांझ-मंजीरे और ढोलक लेकर नाचते गाते मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. शिव भक्तों को महाकाल लोक के उद्घाटन काफी समय से इंतजार था. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोग का उद्घाटन किया है.
अब महाकाल लोक राष्ट्र के हवाले कर दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति ने उद्घाटन के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए महाकाल लोक के दरवाजे खोल दिए हैं. बुधवार सुबह से ही शिव भक्तों का महाकाल लोक में तांता लगा हुआ है. यहां पर देश-प्रदेश के श्रद्धालु भगवान शिव के अलग-अलग रूपों के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.
इसके अलावा शिवभक्त नाचते- झूमते महाकाल लोक में प्रवेश कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले रहे हैं. भस रमैया भक्त मंडल से जुड़े प्रवीण मधुस्कर ने बताया कि शिव भक्तों को काफी सालों से महाकाल लोक के निर्माण और इसके उद्घाटन का इंतजार था. अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. शिव भक्त काफी उत्साहित है. श्रद्धालु शैलेंद्र व्यास के मुताबिक महाकाल लोक का उद्घाटन शिव भक्तों के लिए दीपावली का तोहफा है. महाकाल के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलने वाली है. यही वजह है कि शिव भक्त झूमते गाते हुए महाकाल के दरबार में पहुंच रहे हैं.
त्यौहार पर 10 लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन के महीने के अलावा नाग पंचमी पर देश भर के लाखों भक्त भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. विस्तारीकरण के पहले महाकालेश्वर मंदिर में अधिकतम चार लाख श्रद्धालु ही भगवान महाकाल के दर्शन लाभ ले पा रहे थे. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक विस्तारीकरण के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने और उद्घाटन के बाद अब 10 से 12 लाख श्रद्धालु पर्व पर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: