MP News: 28 से ज्यादा देशों के NRI पोहा-जलेबी पार्टी करने पहुंचे इंदौर, यहां कैलाश विजयवर्गीय ने किया सबका स्वागत
Indore News: कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुनिया के 28 से अधिक देश के इंदौरी NRI के साथ रणजीत हनुमान रोड स्थित विश्राम बाग के राम मंदिर में आयोजित पोहा जलेबी पार्टी में पहुंचे.
![MP News: 28 से ज्यादा देशों के NRI पोहा-जलेबी पार्टी करने पहुंचे इंदौर, यहां कैलाश विजयवर्गीय ने किया सबका स्वागत MP NRIs from more than 28 countries reached Indore for Poha party Kailash Vijayvargiya welcomed ANN MP News: 28 से ज्यादा देशों के NRI पोहा-जलेबी पार्टी करने पहुंचे इंदौर, यहां कैलाश विजयवर्गीय ने किया सबका स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/f17dd02fff36024fc85bf795ed22e0c41702799099154489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pardesh News: इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुनिया के 28 से अधिक देश के इंदौरी NRI के साथ रणजीत हनुमान रोड स्थित विश्राम बाग के राम मंदिर में आयोजित पोहा जलेबी पार्टी में पहुंचे. यहां इंदौर और दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद और गपशप की गई. इस अवसर पर दुबई, अबू धाबी, शिकागो, सेन फ्रांसिस्को, जापान, युएसई एनआरआई इंदौरी के साथ महापौर परिषद सदस्य पोहा जलेबी का स्वाद लिया.
इंदौर का दर्शन शास्त्र है पोहा जलेबी
राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले इंदौर मिलो का शहर था और टेक्सटाइल की राजधानी थी. अब धीरे-धीरे बहुत सारे क्षेत्र में लगभग 100 से ज्यादा आईटीआई कंपनी यहां हैं, जिसमें लोग एक्सपोर्ट करते हैं. वहीं सॉफ्टवेयर से तो इंदौर बहुत अलग दुनिया वाला इंदौर हो गया और मुझे गर्व है कि 10 सालों के अंदर हमने काफी कुछ किया है. मैं इतना जरूर आपसे कहना चाहता हूं कि इंदौर में संभावना है आप खुद ही फील करते होंगे कि इंदौरियों का नहीं भारतीयों का नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सम्मान बढ़ गया है.
इंदौर अपने काम के कारण ग्लोबल मॉडल पर है
महापौर भार्गव ने इंदौरी लहजे में सभी एनआरआई इंदौरी का स्वागत करते हुए कहा कि इंदौर अपने काम के कारण ग्लोबल मॉडल पर है. उसे ग्लोबल मॉडल का संदेश और राम राज्य का राम के विचार का संदेश देने के उद्देश्य से इंदौर ने दुनिया में वेस्ट टू आर्ट के बहुत सारे अच्छे-अच्छे काम किए हैं. इंदौर में 21 टन लोहे के स्क्रैप के छोटे-छोटे टुकड़ों से जोड़कर 24 फीट ऊंचा 27 बाय 40 की साइज में देश का पहला राम मंदिर का आयरन स्क्रैप का रिप्लिका बनाया गया है, जो पूरे भारत को राम जी का और इंदौर की वेस्ट टू आर्ट और वेस्ट टू वेल्थ का संदेश दे रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)