Damoh News Today: मध्य प्रदेश में घटित नर्सिंग घोटले के बाद से सीबीआई एक्शन मोड में है. सीबीआई लगातार नर्सिंग कॉलेजों में जांच पड़ताल और सभी आवश्यक साक्ष्यों की छानबीन के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर ही है.
शुक्रवार (23 अगस्त) देर रात को भी सीबीआई ने दमोह में नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. अचानक सीबीआई की रेड से अन्य कॉलेज संचालकों में भी हड़कंप मच गया, कॉलेज प्रशासन में उहापोह की स्थिति देखी गई.
दो कॉलेजों पर सीबीआई ने मारे छापे
सीबीआई ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात दमोह के क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के नर्सिंग पर छापेमारी की, इसके बाद सीबीआई ने बाइबल कॉलेज में छापेमारी कार्रवाई की है.
इससे पहेल बीते शुक्रवार को भी सीबीआई टीम क्रिश्चयन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में पहुंची थी, इस बार सीबीआई अफसरों ने दोनों कॉलेजों में दस्तावेजों की बारीकी से जांच की है.
बच्चों को किया था गलत तरीके से एडॉप्ट
बीते दिनों पुलिस ने ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई की थी. इस मामले में संचालक डॉ. अजय लाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इन पर आरोप था कि दो बच्चों को गलत तरीके से एडॉप्ट किया गया था.
इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बनाया था. पुलिस के जरिये एफआईआर दर्ज करते ही आरोपी डॉ. अजय लाल फरार थे, हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी.
सीबीआई 308 कॉलेजों की कर रही है जांच
इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एमपी नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल को कामन एंट्रेंस टेस्ट के जरिये सभी नर्सिंग कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन की इजाजत दिया था. हाईकोर्ट ने सुनावई के दौरान सीबीआई को कार्रवाई में तेजी लाने और 169 संदिग्ध कॉलेजों पर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा था.
सीबीआई नर्सिंग कॉलेज घोटाले में हुई कथिय अनियमितताओं और उनके कामकाज की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश में बुनियादी चीजों की कमी के बावजूद नियमों को ताक पर रख कर उन्हें मान्यता प्रदान की गई है. सीबीआई इस तरह के कुल 308 संस्थानों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: छतरपुर में थाने पर पथराव को लेकर भड़के जीतू पटवारी, पुलिस पर ही खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?