Jabalpur News: हजारों नर्सिंग छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MP Medical Science University) 3 साल बाद नर्सिंग परीक्षाओं का आयोजन करने जा रही है. बुधवार 15 मई से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए जबलपुर में 3 केंद्रों को मिलाकर प्रदेश भर में 181 केंद्र बनाए गए हैं. नर्सिंग की परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक बीएससी प्रथम वर्ष (2020- 21) की परीक्षाएं 15 मई से, बीएससी तृतीय वर्ष (2019-20) की परीक्षाएं 16 मई से, पोस्ट-बेसिक बीएससी (2020-21) 17 मई से और एमएससी नर्सिंग (2020-21) की परीक्षाएं 20 मई से आयोजित की जा रही हैं. सोमवार (13 मई) को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की आज मंगलवार (14 मई) आखिरी तारीख है.
3 साल बाद नर्सिंग परीक्षाओं का आयोजन
बता दें कि सत्र 2020-21 की नर्सिंग परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने की थी, लेकिन कोरोना महामारी और अदालत की रोक के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकीं. 300 से अधिक कॉलेजों की सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी. फिर अंत में सभी कॉलेजों को परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए. मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि नर्सिंग की परीक्षाओं में गड़बड़ियों पर नजर रखने के लिए सख्त बंदोबस्त किये गये हैं.
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की तैयारी पूरी
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ग्वालियर, इंदौर, सागर में परीक्षा के लिए कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किये गए हैं. शासकीय कॉलेजों के अलावा अर्धशासकीय संस्थानों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों तक पेपर पहुंचा दिये गये हैं. ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वाड की ड्यूटी भी लगा दी गई है. सोमवार को तैयारियों की मॉनिटरिंग की गई. परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासकीय महाविद्यालयों को प्राथमिकता दी गई है.
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की तरफ से नर्सिंग परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए हैं. कुल 30 हजार 799 स्टूडेंट्स नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे. 56 केंद्रों पर बीएससी फर्स्ट ईयर के 15 हजार 783 छात्र शामिल होंगे. बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उनके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 43 केंद्रों पर होनेवाली पोस्ट-बेसिक बीएससी की परीक्षा में 4 हजार 601 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
एमएससी नर्सिंग की परीक्षा में 1 हजार 622 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा केंद्रों की संख्या 38 रहेगी. मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी नर्सिंग के साथ पैरामेडिकल परीक्षा का आयोजन भी करा रही है. बीएमएलटी द्वितीय वर्ष के सत्र 2020-21 की परीक्षा कल बुधवार 15 से शुरू होकर 22 मई को समाप्त होगी. परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रखा गया है. इसी तरह सत्र 2021-22 के बीएमएलटी की परीक्षा 28 मई से होगी.