MP Nursing Scam: नर्सिंग घोटाले की जांच में शामिल पुलिस निरीक्षक बर्खास्त, रिश्वत लेने का आरोप
MP Bribery Case: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने अपने एक अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी. आरोपी को सीबीआई ने एक कॉलेज के अध्यक्ष से रिश्वत लेते पकड़ा था.
MP Nursing College Scam Update: मध्य प्रदेश पुलिस ने कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की सहायता करने के दौरान दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए एक निरीक्षक की सेवाएं मंगलवार (28 मई) को समाप्त कर दीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग के निरीक्षक सुशील मजोका को नर्सिंग कॉलेजों में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ काम करने के लिए तैनात किया गया था.
दो लाख रुपये की रिश्वत लेने का है आरोप
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई नयी दिल्ली के एक पत्र के अनुसार, मजोका ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और उसे प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि मजोका को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मजोका की सेवाएं मध्य प्रदेश पुलिस को वापस कर दी गईं.
आरोपी निरीक्षक पर 311 के तहत हुई कार्रवाई
इस मामले में अधिकारी ने आगे बताया कि मजोका के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी मिलने के बाद अपराध अनुसंधान विभाग के महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने मंगलवार को मजोका को पुलिस की छवि खराब करने और उच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखने में विफल रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि मजोका को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है, जो सरकारी कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त करने की अनुमति देता है.
सीबीआई ने अपने अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा
पिछले हफ्ते की शुरुआत में, सीबीआई ने अपने निरीक्षक राहुल राज की सेवाओं को समाप्त कर दिया था. एजेंसी ने राहुल राज को मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल भास्करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीबीआई की आंतरिक सतर्कता इकाई से जानकारी मिली कि उसके अधिकारी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्यव्यापी निरीक्षण करने के लिए गठित टीमों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार में शामिल हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की सीबीआई जांच के सिलसिले में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Sagar: बरोदिया नौनागिर में पीड़ित परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस को दी राजनीति न करने की नसीहत