MP News: एमवाय अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने किया 'सद्बुद्धि यज्ञ', अपनी मांगों के लिए सरकार को जगाया
Madhya Pradesh News: इस यज्ञ की वजह सोई सरकार को जगाना और सद्बुद्धि देना बताया गया. नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी महासंघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.
Indore News: चार सूत्रीय मांगों को लेकर एमवाय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कर्मी आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के तीसरे दिन नर्सिंग ऑफिसर द्वारा एमवाय हॉस्पिटल परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस यज्ञ की वजह सोई सरकार को जगाना और सद्बुद्धि देना बताया गया. दरअसल नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी महासंघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.
इस आंदोलन के तीसरे चरण में गुरुवार को नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा सद्बुद्धि हवन का आयोजन महाराजा यशंवत राव अस्पताल के मुख्य द्वार पर किया गया. यज्ञ में शामिल सभी नर्सिंग ऑफिसर अपनी-अपनी आहुति देकर मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. नर्सिंग ऑफिसर का अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पिछले 3 दिनों से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में जारी है.
मांग नहीं मानने पर आंदोलन रहेगा जारी
वहीं नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष नटवर पाराशर ने बताया कि हमारे द्वारा किए जा रहे आंदोलन के शुरुआती दिन में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कर्मचारियों और अधिकारियों ने नारेबाजी की. इसके साथ ही सभी ने अपनी मांगों का एक लिखित ज्ञापन एमजीएम वकील डॉक्टर संजय दीक्षित को सौंपा था और दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया था.
वहीं आंदोलन के तीसरे दिन सामूहिक यज्ञ करते हुए सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना की है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि समय रहते हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और अलग-अलग स्वरूप में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला ईकाई बुरहानपुर के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं. यहां के एएनएम, स्टॉफनर्स, फार्मासिस्ट, संविदा मेडिकल ऑफिसर, लेब टेक्नीषियन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, समस्त आर.बी.एस.के. दल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, विभिन्न प्रोगोमों समस्त सलाहकार और मैनेजमेंट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी दिनांक 15/12/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम