सिंगरौली: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जिला निर्वाचन शाखा ने पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक 30 मई से अधिसूचना के प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राजीव रंजन मीना के मुताबिक अधिसूचना के साथ सीटों के आरक्षण और मतदान केंद्रों के सूची का प्रकाशन भी होगा. इसके अलावा नाम निर्देशन पत्रों का वितरण भी शुरू हो जाएगा.
जिले में कितने मतदाता हैं
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के मुताबिक इस बार 6 लाख 94 हजार 220 मतदाता गांव की सरकार बनाने के लिए प्रतिनिधि चुनेंगे. तीनों जनपद पंचायतों में कुल 1229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक सिंगरौली जिले के बैढ़न में 382, देवसर में 360, चितरंगी में 487 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों का एक बार फिर निरीक्षण कर वहां की समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर दूर करने का निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को अन्य कई निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आचार संहिता के पालन की भी हिदायत भी दी गई है. उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
चितरंगी में सबसे अधिक मतदाता
चितरंगी जनपद पंचायत में सबसे अधिक 2 लाख 70 हजार 458 मतदाता हैं. जबकि मतदाताओं की संख्या में मामले में दूसरे स्थान पर बैढ़न है. बैढ़न जनपद पंचायत में 2 लाख 28 हजार 370 और देवसर जनपद पंचायत में 1 लाख 95 हजार 392 मतदाता हैं. देवसर में मतदाताओं की कम संख्या बरगवां और सरई नगर परिषद बनाए जाने के चलते है. देवसर में पूर्व की तुलना में 44 मतदान केंद्र कम होने के पीछे भी यही वजह है.
इतनी पंचायतों में होगा चुनाव
सिंगरौली जिले में कुल 316 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन चुनाव 288 पंचायतों में ही कराया जाएगा. चितरंगी जनपद की 111 ग्राम पंचायतें, देवसर की 85 और बैढन जनपद की 92 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच का चुनाव होगा. बाकी पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, जिस वजह से वहां अभी चुनाव नहीं कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
Sagar News: बीना की 3 बेटियां टेबल टेनिस में लहरा रही हैं परचम, लेकिन कोच को है इस बात का मलाल