Singrauli News: एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के गेरुई गांव में पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की पहचान गेरुई गांव बंदर खोर टोला निवासी 65 वर्षीय रामबरन बैगा के रूप में हुई है.  बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मृतक रामबरन बैगा निमंत्रण में अपने रिश्तेदार के यहां गेरुई गांव के बंदर खोर टोला में जगदीश बैगा के यहां आए थे. खाते वक्त जगदीश बैगा और उसकी पत्नी के बीच विवाद और मारपीट होने लगा. इसके बाद बीच-बचाव करने के लिए मृतक रामबरन बैगा पहुंच गये. उसी बीच जगदीश बैगा ने कुल्हाड़ी से रामबरन पर वार कर दिया. इससे रामबरन की मौत हो गई.


Indore News: इंदौर में अजीबोगरीब बीमारी का मामला, लड़की के शरीर से पसीने की जगह निकलता था खून, कैसे हुआ इलाज?


खाई में फेंका शव


घटना के बाद जगदीश ने शव को गांव के पास एक खाई में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं गुरुवार की सुबह जब मृतक रामबरन बैगा के भाई ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.


बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से किया हमला


चितरंगी थाना प्रभारी डीएन राज ने बताया कि घटना बुधवार की रात की है. रामबरन बैगा अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में आये थे. उसी बीच जगदीश बैगा (उम्र 55 वर्ष) और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया. फिर बीच-बचाव करने पहुंचे रामबरन बैगा पर कुल्हाड़ी से जगदीश ने वार कर दिया, जिससे मौके पर ही रामबरन की मौत गई. 


फरार है आरोपी


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी जगदीश बैगा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Indore News: इंदौर के 25 युवाओं की टीम ने बनाई ऐसी रेसिंग कार, इस कॉम्पिटिशन में 100 टीमों को देगी चुनौती