Onion Price: महंगाई की मार के बीच एक रुपए किलो बिक रहा है प्याज, किसानों ने लगाई सरकार से गुहार
Onion Price: मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमत औंधे मुंह गिर गई है. किसानों का कहना है कि खेत से मंडी तक फसल पहुंचाने की लागत भी नहीं निकल पा रही है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Onion Price: देश में महंगाई की मार से जनता कराह रही है. खाद्य वस्तुओं से लेकर तेल के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. ईंधन की कीमत बढ़ने से माल ढुलाई ज्यादा हो गई है. माल ढुलाई में बढ़ोतरी का असर खाने पीने के सामान पर पड़ा है. लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों की फसल ओने पौने दामों पर बिक रही है. कई जिलों में प्याज की कीमत प्रति किलो 1 रुपए हो गई है. किसानों का खेत से मंडी तक की लागत भी नहीं निकल पा रही है. ऐसी स्थिति में किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
मंडियों में धड़ाम हुए प्याज के दाम
उज्जैन की मंडी में लगभग 500 किसानों का रोज प्याज आ रहा है लेकिन प्याज के दाम सुनकर किसान हैरान और परेशान हैं. तुलाहेड़ा के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 5 बीघा खेत में प्याज उगाया था. उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम 8 रुपए प्रति किलो तक प्याज बिक जाएगा लेकिन हालत ये है कि एक रुपए किलो के भाव से प्याज बेचना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार लागत से दोगुना मुनाफे का वादा कर रही है लेकिन किसानों को कई फसलों की लागत तक नहीं निकल पा रही है.
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण परिवहन सेवा का किया शुभारंभ, अब गांव-गांव में चलेंगी बसें
किसानों ने लगाई सरकार से गुहार
किसान राजेंद्र सिंह के मुताबिक 1 बीघा प्याज की फसल उगाने में 15000 रुपए से ज्यादा का खर्च आता है लेकिन वर्तमान समय में प्याज का भाव गिर जाने से काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो किसानों को जमीन बेचकर कर्ज चुकाना पड़ेगा. उज्जैन जिले के राघवी में रहने वाले किसान प्रताप के मुताबिक सरकार को आगे आकर किसानों की मदद करना चाहिए. वर्तमान समय में गेहूं के दाम भी कम हो गए हैं. सरकार ने अचानक निर्यात बंद कर दिया, जिसकी वजह से गेहूं की फसल का भाव भी कम हो गया है. दूसरी तरफ प्याज की कीमत में आई कमी से किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है.