MPNews: मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. आज शुक्रवार को राजधानी भोपाल में एक साथ दो बैठकों का आयोजन किया गया है. पहली बैठक सीएम हाऊस में होगी. विधायकों के सर्वे की इस मीटिंग में विधायकों का कामकाज देखा जाएगा कि अच्छा या बुरा. जबकि दूसरी बैठक शाम साढ़े छह बजे बीजेपीकार्यालय में आयोजित होगी इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.


राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में शाम साढ़े छह बजे बीजेपी संगठन की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही सक्रियता को और बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौळान सहित संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. मध्यप्रदेश में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल होंगे.


विकास यात्रा पर बनेगी रणनीति


बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर ही प्रदेश में बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के दौरान विकास यात्रा को लेकर किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी देना है इस पर भी चर्चा होगी. साथ ही प्रदेश में यह यात्रा कहां कैसे निकाली जाएगी इस पर प्लानिंग बनाई जाएगी. 


तय होगा विधायकों का काम काज


इधर सुबह 11 बजे से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर सर्वे मीटिंग का आयोजन किया गया. सीएम हाऊस में सुबह 11 बजे से शुरु हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधायकों और मंत्रियों से चर्चा जारी है. यह मीटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी. इस मीटिंग में विधायकों के पॉजीटिव और नेगेटिव सर्वे पर चर्चा होगी. सर्वे रिपोर्ट में यदि विधायकों का कामकाज ठीक नहीं है तो ऐसे विधायकों को सीएम चौहान हिदायत देंगे. साथ ही इस मीटिंग में एक फरवरी से शुरु होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रही इस मीटिंग में विधायकों का भविष्य तय होगा.
 
50 से ज्यादा विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव


बता दें कि संगठन द्वारा कराए गए सर्वे की जो जानकारी बाहर आई है उसमें प्रदेश के 50 से ज्यादा विधायकों की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में इस चुनाव में इन विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं. चुनाव में महज आठ से नौ महीने शेष बचे हैं. इसी को लेकर आज सीएम विधायकों से वन टू वन चर्चा जारी है. प्रत्येक विधायक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब दस मिनट तक चर्चा कर उनकी विधानसभा का फीडबैक लेंगे. बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद विधायकों से चर्चा कर चुके हैं.


https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bjp-start-working-mission-2023-mp-assembly-election-keep-jyotiraditya-scindia-confined-gwalior-chambal-ann-2289171/amp