MP News: इंदौर-भोपाल के बीच ओवरनाइट नियमित ट्रेन फिर शुरू, जानें- पूरा टाइम टेबल
MP Overnight Train: इंदौर-भोपाल के बीच ओवरनाइट नियमित ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है. यह ट्रेन 14 अप्रैल 2022 से नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी.
![MP News: इंदौर-भोपाल के बीच ओवरनाइट नियमित ट्रेन फिर शुरू, जानें- पूरा टाइम टेबल mp overnight train between indore and bhopal resumes after covid know time table ANN MP News: इंदौर-भोपाल के बीच ओवरनाइट नियमित ट्रेन फिर शुरू, जानें- पूरा टाइम टेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/1f97fe747055aa28670a74ce2f736f23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore-Bhopal Overnight Train Resume: मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों इंदौर-भोपाल-इंदौर के बीच नियमित ट्रेन सेवा 14 अप्रैल से बहाल कर दी गई है. कोविड 19 के कारण लंबे समय से बंद गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर नियमित एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से इस रूट के यात्रियों की परेशानी दूर होगी.
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक पश्चिम रेलवे की यह ट्रेन 14 अप्रैल 2022 से नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच हैं.
ट्रेन की समय सारिणी
गाड़ी संख्या 19303 इंदौर से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन आज से प्रतिदिन इंदौर स्टेशन से 23:15 बजे प्रारम्भ होकर देवास 23:41 बजे पहुंचकर अगले दिन उज्जैन 00:40 बजे, तराना रोड 01:21 बजे, मक्सी 01:48 बजे, बेरछा 02:05 बजे, काली सिंध 02:20 बजे, सुजालपुर 02:51 बजे, कालापीपल 03:06 बजे, परबति 03:20 बजे, सिहोर 03:36 बजे और 05:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.
MP News: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया ऐसा वीडियो, अब हमलावर हो गई कांग्रेस
वापसी का ये है टाइम टेबल
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 19304 भोपाल से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रैल से प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 23:10 बजे प्रारम्भ होकर सिहोर 23:51 बजे पहुंचकर अगले दिन परबति 00:07 बजे, कालापीपल 00:22 बजे, शुजालपुर 00:36 बजे, कालीसिंध 01:06 बजे, बेरछा 01:18 बजे, मक्सी 01:43 बजे, तराना रोड 01:52 बजे, उज्जैन 02:50 बजे, देवास 03:41 बजे और 04:55 बजे से इंदौर स्टेशन पहुंचेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)