एक्सप्लोरर
MP Panchayat Chunav 2022: भिंड में मतदान के दौरान फायरिंग और पथराव, सब इंस्पेक्टर घायल
MP Panchayat Chunav 2022: भिंड जिले के मिहोना थाना इलाके के अस्नेट गांव में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने हंगामा किया और हवाई फायरिंग की. इसके साथ-साथ पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव भी किया.

(भिंड में मतदान के दौरान फायरिंग और पथराव)
MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी है. शनिवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. भिंड (Bhind) जिले में भी युवा, बुजुर्ग और महिलाएं आगे आकर अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान कर रही हैं. इसी बीच भिंड में मतदान के दौरान हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उपद्रवी फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद मौके पर हंडकप मच गया है.
इस घटना के बाद चुनाव निर्वाचन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मिहोना थाना इलाके के अस्नेट गांव में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने हंगामा किया और हवाई फायरिंग की. इसके साथ-साथ पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव किया. उपद्रवियों को भगाते समय सिर में पत्थर लगने से सब इंस्पेक्टर अमित सिकरवार घायल हो गए हैं. फिलहाल उनको मिहोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उप-अधीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि 100 मीटर में खड़े लोगों को पुलिस की ओर से हटाया जा रहा था, तभी किसी ने अचानक पत्थर मार दिया, जिससे सब इंस्पेक्टर अमित सिकरवार घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Indore Shamshera Promotion: इंदौर में हुआ फिल्म 'शमशेरा' का प्रमोशन, संजय दत्त बोले- भोले बाबा का हूं भक्त, इसलिए...
52 जिलों में आज हो रही है वोटिंग
इस समय पोलिंग बूथ पर सामान्य रूप से मतदान जारी है और स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. आपको बता दें कि प्रदेश के 52 जिलों में 27 हजार मतदान केंद्रों पर आज वोटिंग हो रही है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह भी दिखाई दे रहा है. साथ ही मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिला, बुजुर्ग और युवा आगे बढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं. आज वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर 2260 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion