MP Panchayat Chunav 2022: एमपी में 8 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, सीहोर में लोगों में दिख रहा उत्साह
MP Panchayat Chunav 2022: सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 25 अति संवेदनशील और 108 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का बल तैनात किया गया है. साथ ही दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.
MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम चरण में मतदाता अपने मत का उपयोग करने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. प्रदेश के 52 जिलों में 27 हजार मतदान केंद्रों पर एक करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करने पहुंचेंगे. मतदान को लेकर गांव में उत्साह दिखाई दे रहा है, क्योंकि राज्य में 8 साल बाद ग्राम के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिला, बुजुर्ग और युवा आगे बढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं.
वहीं शांति पूर्ण वोटिंग करवाने के लिए मध्य प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. मतदान को देखते हुए जिला कलेक्टर की तरफ से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के सीहोर विधानसभा में दो लाख मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 25 अति संवेदनशील और 108 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का बल तैनात किया गया है. साथ ही दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. अति संवेदनशील, संवेदनशील केद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में उड़नदस्ता दल निगरानी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sagar News: सागर में मेयर प्रत्याशी के सामने फेल हुआ हैंडपंप, सामने आई पेयजल की समस्या, जानें पूरा मामला
2260 मतदानकर्मी करा रहे हैं मतदान
उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. पहले चरण में जनपद पंचायत सीहोर के 411 मतदान केंद्रों पर 2 हजार 260 मतदानकर्मी मतदान करा रहे हैं. जनपद पंचायत सीहोर के 1,18,713 पुरुष, 1,10,535 महिलाएं और 7 दूसरे मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे. प्रथम चरण में जनपद पंचायत सीहोर की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण के चुनाव के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP Panchayat Election 2022: एमपी के इस अधिकारी की हो रही चारों तरफ चर्चा, 55KM साइकिलिंग कर निरीक्षण करने पहुंचे