मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राजधानी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के प्रशिक्षण में न पहुंचने पर निलंबन की चेतावनी दी गई है. राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2021 के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.


पहले दिन सौ से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी रहे गैर हाजिर


पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा ने जानकारी दी है कि इस प्रशिक्षण के पहले दिन सौ से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर रहे.


इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर, भोपाल में दोनों सत्रों में 371 में से 325 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसी प्रकार कुक्कुट पालन भवन, वैशाली नगर, भोपाल में दोनों सत्रों में कुल 438 में से 368 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया.


 प्रथम दिवस अनुपस्थित अधिकारी शेष प्रशिक्षण दिवसों पर उपस्थित हो सकते हैं


प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी विकास मिश्रा ने आगे बताया कि किसी कारणवश प्रशिक्षण के प्रथम दिवस अनुपस्थित अधिकारी शेष प्रशिक्षण दिवसों पर उपस्थित हो सकते हैं. उन्होंने कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशिक्षण लेने की सलाह देते हुए कहा है कि अनुपस्थित (गैर हाजिर) कर्मियों के विरूद्ध निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकती है.


यह भी पढ़ें..


MP Vyapam Group 5 Admit Card 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किए ग्रुप 5 पदों के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


Auto Without Permit : MP में बिना परमिट चला रहे हैं ऑटो तो हो जाएं सावधान, मनमाना किराया लेने पर भी सख्ती