MP Panchayat Chunav: सीहोर में सोशल मीडिया का किया दुरुपयोग तो होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने लागू किए ये नियम
MP Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक शासकीय सेवकों के सामान्य अवकाश पर रोक लगाई गई है. धारा-144 के तहत सांप्रदायिक और जातिगत विद्वेषपूर्ण संदेशों को बैन किया गया है.
MP Panchayat Chunav: सीहोर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. चरण क्रमांक 1 और 2 के नाम निर्देशन पत्र 23 दिसंबर तक सीहोर के तहसील कार्यालय इछावर, नसरुल्लागंज में जमा होंगे. चरण तीन के निर्देशन पत्र 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक तहसील कार्यालय आष्टा और बुधनी में कलस्टर सूची अनुसार लिए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने इन जगहों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं. पहले दिन कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा होंगे. स्ट्रांग रूम मतगणना सूची अनुसार सभी विकास खंडों पर स्थापित किए गए हैं.
प्रथम चरण का मतदान विकास खंड सीहोर में 6 जनवरी को, द्वितीय चरण का मतदान विकासखंड इछावर एवं नसरुल्लागंज में 28 जनवरी को और तृतीय चरण का मतदान 16 जनवरी को आष्टा और बुधनी में किया जाएगा. चुनाव के दौरान इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर का दुरुपयोग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सख्त रुख अपनाया है. जिले की राजस्व सीमा के भीतर दंड प्रक्रिया संहिता 1373 की धारा 144 के तहत सांप्रदायिक और जातिगत विद्वेषपूर्ण संदेशों को बैन किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी शासकीय सेवकों के सामान्य अवकाश पर रोक लगाई गई है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव संबंधी अधिसूचना को प्रकाशित कर दिया है.
जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर होंगे. जिला पंचायत सीहोर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4,5 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर समय दोपहर 3:00 बजे निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन की समीक्षा 21 दिसंबर को 10:30 बजे से होगी. उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की तारीख 23 दिसंबर 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है. मतदान 6 जनवरी को सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक होगा. वोटों की गिनती शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में 10 जनवरी 2022 को की जाएगी. जिला पंचायत सीहोर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11, 12, इछावर के 15, 16, 17 और नसरुल्लागंज के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर पत्र प्राप्त करेंगे.
Goa Election: गोवा में CM ममता बनर्जी का BJP पर निशाना, बोलीं- मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि...