MP Panchayat chunav: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जिंदगी से बढ़कर नहीं है, इसलिए चुनाव टाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों की जान हमारी प्राथमिकता है. पंचायत चुनाव को लेकर पिछला अनुभव अच्छा नहीं रहा. लोगों की जान का नुकसान झेलना पड़ा है. इसलिए हमारी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल देना चाहिए. 



दरअसल, राज्य में कोरोना मामलों में रही वृ्द्धि को देखते हुए उन्होंने चुनाव को फिलहाल के लिए टालने को कहा है. हालांकि सियासी गलियारे में इसके कुछ और ही मायने लगाये जा रहे हैं. पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार अपने ही बयान में फंस चुकी है.


बता दें कि चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगा चुका है इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सरकार की ओर से सही तरीके से सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण के मुद्दे को नहीं पेश किया गया इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है. विपक्ष ने ओबीसी आरक्षण पर स्टे का सारा ठिकरा राज्य सरकार पर फोड़ दिया है.


 वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार इस मुद्दे को लेकर बड़ी संख्या में ओबीसी वोटरों को नाराज नहीं करना चाहती है. 
गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में बयान दिया था कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराया  जाना चाहिए. सीएम के इस प्रस्ताव का पक्ष के साथ विपक्ष ने भी समर्थन किया. इसके बाद सरकार के पास अब इससे पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. 


इसे भी पढ़ें :


MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंड हुई कम, बारिश के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 283 पदों पर निकाली भर्ती, स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से होगा चयन