MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने चुनाव में निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों एक आदेश जारी किया था. आदेश में 3 साल से अधिक एक ही स्थान पर जमा हुए अधिकारी और कर्मचारी को हटाने का स्पष्ट जिक्र था. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस महकमे में लंबे समय से कई कर्मचारी एक ही स्थान पर पदस्थ हैं.


कांग्रेस ने लगाया निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना का आरोप


उज्जैन संभाग में कांग्रेस के अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष मकसूद अली ने कहा है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को हटाए जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने विशेष तौर पर उन कर्मचारियों को हटाने की मांग की है जो जनप्रतिनिधियों के करीबी रिश्तेदार हैं और जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस महकमे के कर्मचारी और अधिकारी विशेष रूप से चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो कांग्रेस कोर्ट की शरण भी ले सकती है. कांग्रेस के आरोप पर


उज्जैन जोन के आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आदेश का पालन किया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को भी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी और अगर शिकायत सही पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई भी होगी. कांग्रेस की तरफ से तैयार की जा रही शिकायत में खासतौर पर शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच जिले के मामले सामने रखे जा सकते हैं. आरोप है कि कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कागजों पर हटाना बता दिया गया है जबकि आज की तारीख तक रवानगी नहीं हुई है. इसलिए कांग्रेस निर्वाचन आयोग के आदेश पर सवाल उठा रही है.


WATCH: अखिलेश यादव का सियासी वार, काशी के बयान पर abp से बोले- गूगल उठा कर देख लीजिए बनारस की क्या है सच्चाई


Anti-Drone System: राजनाथ सिंह ने सेना को सौंपे 'काउंटर ड्रोन सिस्टम', 4 से 6 किलोमीटर तक ड्रोन को कर सकता है ट्रैक