MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है. सीहोर विधानसभा में 25 जून को प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया. चुनाव परिणामों में इस क्षेत्र की सभी 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अब दूसरे और तीसरे चरण को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और बागी प्रत्याशी दमखम के साथ मैदान में हैं. पहले चरण का रिजल्ट आने के बाद सीहोर के बीजेपी विधायक सुदेश राय का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. वार्ड क्रमांक 2 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में विधायक सुदेश राय प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे.
चुनाव प्रचार करने गए BJP विधायक के बिगड़े बोल
उन्होंने वार्ड क्रमांक 2 से जीते कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजू राजपूत को बाहरी प्रत्याशी बताया था. उन्होंने कहा था, "सरकार हमारी है. बाहरी कह रहे हैं काम हम करवा देंगे! कहां से पैसे लाएगा, जेब से पैसे लगाएगा क्या! बाहरी प्रत्याशी पकिस्तान से आ गया, प्रत्याशी ना तो क्षेत्र का है और ना ही जिले का है!'' बीजेपी विधायक का यह विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की किरकिरी होने लगी.
MP Politics : महाराष्ट्र संकट पर छलका कमलनाथ का दर्द, कहा- मैं भी मुख्यमंत्री था सौदेबाजी कर सकता था
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को बताया पाकिस्तानी