Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की बिचपई पंचायत में अचानक सनसनी फैल गई. आरोप है कि सरपंच बनने के लिए डकैतों का सहारा लिया जा रहा है. मतदाताओं को डकैतों से धमकी दिलाने की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं.


सरपंच के चुनाव में डकैतों की इंट्री!


सरपंच पद के लिए भी जोर आजमाइश जमकर हो रही है. मुरैना जिले की बिचपई पंचायत में एक सरपंच प्रत्याशी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए डकैतों के नाम पर मतदाताओं को धमकाने की शिकायत की है. शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानवेंद्र सिंह ने पगारा, धौरेरा, विक्रमगढ़ सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया. सशस्त्र पुलिस बल के साथ निकले अधिकारियों ने मतदाताओं को आश्वासन दिया है कि किसी भी धमकी से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं.


विरोधी खेमे पर प्रत्याशी का आरोप


उन्होंने मतदाताओं से निष्पक्ष और बिना डरे मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी किसी मतदाता की ओर से सीधे तौर पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि एक सरपंच प्रत्याशी ने लिखित आवेदन देते हुए विरोधी खेमे पर आरोप लगाया है और कहा है कि 60 हजार के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर से मतदाताओं को धमकी दिलवाई जा रही है.


MP Panchayat Chunav 2022: बुधनी विधानसभा फिर सुर्खियों में, बकरी चराने वाली महिला बनीं सरपंच


60 हजार का इनामी है गुड्डा गुर्जर


विपक्षी खेमा अपने पक्ष में मतदान करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में मतदान प्रभावित करने के लिए गुड्डा गुर्जर का नाम लिया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गुड्डा गुर्जर इनामी डकैत होने के साथ-साथ कई आपराधिक मामलों में वांछित है. उसका कुछ इलाकों में प्रभाव भी है मगर अभी किसी मतदाता की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.


MP Urban Body Election 2022: भोपाल में बीजेपी की मेयर उम्मीदवार ने किया नामांकन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से किया यह वादा