भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के पहले चरण के मतदान (Voting) के लिए गुरुवार की दोपहर को तीन बजे प्रचार थम जाएगा. इस चरण में मतदान 25 जून को होना है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह सात से अपरान्ह तीन बजे तक होगा. प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां पर 23 जून को अपरान्ह तीन बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जाएगा. प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और 8 जुलाई को कराया जाएगा. 


कब तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.ज्ञात हो कि राज्य में तीन चरण में पंचायत चुनाव होना है, पहले चरण का मतदान 25 जून को है. इस चरण में 115 जनपद पंचायत, आठ हजार सात सौ से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का 6 जुलाई को होगा.


मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कब है


मध्य प्रदेश में करीब चार लाख प्रतिनिधियों का चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा. इसमें जिला पंचायत 875 सदस्य, 52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 22 हजार 921 सरपंच और 3 लाख 63 हजार पंच चुने जाएंगे. प्रदेश की 91 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा. इन पंचायतों का चुनाव बाद में अलग से कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने का बड़ा बयान, कहा- संजय राउत की बकवास से पैदा हुआ है महाराष्ट्र का संकट


MP Urban Body Election 2022: बीजेपी-कांग्रेस की जीत की राह में कहीं रोड़ा न बन जाएं बागी, ऐसे निपटेंगे दोनों दल