Panchayat Election 2022: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की जारी गहमागहमी के बीच एक प्रत्याशी सुर्खियों में हैं. चुनाव में भाग्य आजमाने उतरीं महिला प्रत्याशी इंदौर की ममतेश चौहान हैं. राऊ विधानसभा के रंगवासा में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ममतेश चौहान की चर्चा शिक्षा को लेकर हो रही है. सरपंच पद के लिए चुनाव में उतरी महिला प्रत्याशी ममतेश चौहान जिले की सरपंच उम्मीदवारों में सबसे शिक्षित हैं. ममतेश चौहान को बचपन से ही खूब पढ़ाई लिखाई कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा था. इसलिए पहले बीए, फिर एलएलबी, बीएड, एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) और पीजीडीसीए पूरा किया. अब एमए इन इंग्लिश लिटरेचर कर रही हैं. 


रंगवासा के रण में सबसे शिक्षित महिला प्रत्याशी


उनका कहना है कि सोशल वर्क के जज्बे की वजह से मैंने एमएसडब्ल्यू किया. एनजीओ से जुड़कर समाज सेवा और ग्रामीण क्षेत्र में काम करने का अनुभव लिया. गांवों में सर्वांगीण विकास के साथ मेरा लक्ष्य परंपराओं, संस्कृति को आगे बढ़ाना है. गांव में हरियाली बरकरार रहने के साथ विकास भी हो. महिलाओं के लिए भी बहुत कुछ करना है जैसे महिलाओं में साक्षरता दर 100 फीसदी तक पहुंचे. महिलाओं को राजनीति में आने का दायरा कैसे बढ़ाया जाए. ममतेश चाहतीं तो 40 से 50 हजार रु महीने की नौकरी कर सुखद जीवन व्यतीत कर सकती थीं. लेकिन समाज सेवा की भावना ने सरपंच की राह चुनने के लिए मजबूर किया. 


Bhopal News : हमीदिया अस्पताल की नर्सों ने कहा, शराब पीकर चेंजिंग रूम में आ जाते हैं चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश


सरपंच के लिए ममतेश को बीजेपी का समर्थन 


ममतेश के पति प्रवीण चौहान भी पत्नी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं. कॉलेज के स्पोर्ट्स टीचर पति का कहना है कि महिलाओं को निकलने का मौका नहीं मिलता है. अब सरपंच पद के लिए महिला सीट आरक्षित होने से हमें मौका मिला है कि उसका उपयोग करें. मेरी पत्नी वेल एजुकेटेड है. कई बार देखा जाता है कि चुनाव पत्नी को लड़ा दिया जाता है और पति कार्यभार संभालता है. लेकिन मेरी पत्नी पढ़ी लिखी है. चुनाव में जीत मिलने पर पत्नी अपने तरीके से जनसेवा कर सकेगी. बहरहाल पंचायत चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रचार में लगे हैं. बीजेपी समर्थित सरपंच पद की प्रत्याशी को प्रदेश में सबसे ज्यादा डिग्रियों वाली प्रत्याशी के नाम से जाना जा रहा है.


MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए इंदौर और रतलाम में मेयर पद के उम्मीदवार, ग्वालियर पर अभी फैसला नहीं