MP News: मध्य प्रदेश मे त्रिस्तरीय पचायंत चुनाव का पहला चरण सपंन्न हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर युवा बुजुर्ग महिला आगे बढ़कर मतदान करते नजर आए थे.मतदाताओं ने सुबह सात बजे से तीन बजे तक आगे बढ़कर मतदान किया.वहीं कई जिले ऐसे भी थे जहां शांतिपूर्ण मतदान होने की खबरें आई तो कई जगह मतदान को लेकर दंगे और वोट नहीं डालने की खबरें भी आई. इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मतदान पेटी को हैंडपंप के नीचे रखकर पानी से भिगाया जा रहा है.
दतिया में हुई मतपेटी में भरा गया पानी
बताया जा रहा है जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दतिया जिले के राजपुर पंचायत के बरोदी ग्राम में दबंगों ने मतपेटी कुचलकर पानी भर दिया था. जिससे गांव और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आए. मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस से वहां मौजूद महिलाओं की झड़प हो गई. फिलहाल बरोदी मतदान केन्द्र पर मतदान रोक दिया गया था. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंचा है.वहीं मध्य प्रदेश के दूसरे जिले मुरैना में मतपेटियों को सुरक्षित लाने में तहसीलदार घायल हो गए. ग्राम पंचायत अंबाह के गूंजबंधा मतदान केंद्र से मतपेटी लूटने की बदमाशों ने कोशिश की थी.अंबाह तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने मतदान दल को बाहर निकालकर उपद्रवियों, बदमाशों ने मतदान दल सहित तहसीलदार के वाहन पर हमला कर दिया. इसके साथ ही बदमाशों ने जमकर पथराव सहित गोलियां चलाई. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मतदान केंद्र के बाहर खड़ा युवक छोटू परिहार निवासी महराकी भी घायल हो गया था.यह अंबाह जनपद के गूंज बंधा मतदान केंद्र क्रमांक 30 की घटना है .घायल तहसीलदार वह युवक को अंबाह चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज जारी है.वहीं कई जिलों में गांव सरकार बनाने के लिए छिटपुट घटनाएं हुई है.
कांग्रेस नेता ने कहा फेल है कानून व्यवस्था
कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. वहीं कई जगह बदमाशों ने गुंडागर्दी की मतदान केंद्रों पर तो कई बदमाशों ने मत पेटी को लूट लिया लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है.
MP Urban Bodies Elections: पार्षद चुनाव से 12 दिन पहले सागर में ईसाई BJP नेता बना हिंदू, बताई ये वजह