जबलपुर: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के नामांकन (Nomination) दाखिल होने लगे हैं. इसके साथ ही चुनाव के अजब-गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं. छिंदवाड़ा (Chhidwara) जिले में पंच का चुनाव लड़ने वाला एक प्रत्याशी बैल-बक्खर पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचा. उसका इस तरह नामांकन के लिए जाना कौतूहल का विषय बन गया है. उनका कहना है कि अपने गांव को समस्याओं को उठाने के लिए वो बैल-बक्खर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे हैं.


गांव में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद नामांकन प्रक्रिया जारी है. रोजाना पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी पर्चे दाखिल करने के लिए रिटर्निंग आफिस (आरओ केंद्र) पहुंच रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना के अंबाडा पंचायत में पंच पद का एक प्रत्याशी बुधवार को अनूठे ढंग से अपना पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचा.उसे देखकर हर कोई अचंभित हो गया.


दरअसल, ग्राम पंचायत अंबाडा के ग्राम रायबासा में रहने वाला रोशन पांसे पंच का चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा दाखिल करने बैल बक्खर पर सवार होकर आरओ केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बताया कि जिस गांव में वो रहते हैं, वहां तक आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है. वह किसान हैं, इसलिए बाइक और साइकिल की बजाय बैल-बक्खर पर सवार होकर अपना पर्चा दाखिल करने यहां पहुंचे हैं.


गांव की समस्याएं गिनाईं


अनूठे ढंग से नामांकन दाखिल करने पहुंचे रोशन पांसे ने कहा कि अंबाडा पंचायत के अंतर्गत आने वाले उसके गांव रायवासा में न तो खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगी है और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था पंचायत द्वारा बनाई गई है. इन्हीं प्रमुख मुद्दों को लेकर वह इस बार पंच का चुनाव लड़ रहे हैं ताकि गांव की समस्या का समाधान कर सके. इस शख्स ने गांव की समस्या को लेकर किसानी के साथ अब पंच बनने की ठानी है.


गांव में जाने के लिए नहीं पक्की सड़क


रायवासा से अंबाडा की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. आज तक इस गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है. इस वजह से ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे ही मुख्य मार्ग तक आना पड़ रहा है. रास्ते में पड़ने वाली नदी पर एक पुल बना दिया गया है, जो पूरी तरह से टूट चुका है. इसके कारण लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. यहां चुनाव का ये मुद्दा बन चुका है.


यह भी पढ़ें


Watch : कांग्रेस विधायक ने सुपरवाइजर को जूते से पीटा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बता चुके हैं डोकरा


Jabalpur News: जबलपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं को दिया यह संदेश