MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों के घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया है. प्रदेश में 1 मई से 9 जून तक स्कूली शिक्षकों की छुट्टियां विभाग ने घोषित की थी. प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को सम्पन्न कराने में स्कूली शिक्षकों की भूमिका अहम रहती है. इस कारण स्कूली शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया.
तत्काल प्रभाव से रद्द हुई छुट्टियां
मध्य प्रदेश शासन के स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमोद सिंह ने आज एक आदेश जारी किया. जिसके मुताबिक शिक्षकों के लिए 1 मई 2022 से 9 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र के परिपालन में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा.
बीते दिन हुआ चुनाव की तारीखों का एलान
बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावों की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को राज्य चुनाव आयेग ने कर दिया. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. पंचायत चुनाव का मतदान बैलेट पेपर से होगा. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 मई को संबंधित जिला कलेक्टर चरणों की तारीख बताएंगे. तीन चरण में चुनाव में होंगे. पहले चरण में 8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 7661 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 6649 ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे.