Sehore News: मध्य प्रदेश में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के रुझान सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं में हलचल मच गई. पंचायत चुनावों में विपक्षी दल कांग्रेस का जलवा देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी सीहोर विधायक सुदेश राय की विधानसभा के वाड न.1 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पूर्व विधायक कांग्रेस के रमेश सक्सेना के बेटे शशांक सक्सेना ने बाजी मार ली. वहीं बीजेपी से उम्मीदवार गिरीश सोलंकी हार गए. इस सीट पर जिलेभर के तमाम बीजेपी काग्रेंस नेता की निगाह थी क्योंकि यह गढ़ सीहोर विधायक सुदेश राय और बीजेपी का गढ़ मना जाता था लेकिन इस बार इस गढ़ में कांग्रेस ने सेंध मार दी .सीहोर विधानसभा की जिला पंचायत वाड मे रमेश सक्सेना समर्थकों ने बाजी मार ली है.


75 फीसदी जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जमाया कब्जा
वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में लगभग 75 फीसदी जिला पंचायत की सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. भोपाल जिला पंचायत के 10 में से 7 सीट कांग्रेस के खाते में आई है. गौरतलब है कि रुझान मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि देवास जिले के 18 जिला पंचायत सीटों में 14 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. इसी तरह छिंदवाड़ा के 8 में से 7 पर कांग्रेस, धार के 10 में से 9 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. ग्रामीण इलाकों के नतीजों के बाद भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के जश्न का माहौल है.


MP Local Body Election 2022: उज्जैन में 21 साल की लक्षिका डागर ने जीता पंचायत चुनाव, सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं


कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कहा  कांग्रेस नेतृत्व पर जनता के अटूट भरोसे का नतीजा बताया है. इस चुनाव से साफ हो गया है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ रही है.वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी से नाराज ग्रामीण मतदाताओं ने उनके पाखंड को उजागर कर दिया है. यह जीत किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, नौजवानों की कांग्रेस पर भरोसे की जीत है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी काग्रेंस मजबूती के साथ खड़ी नजर आएगी.


MP Panchayat election result: बैढ़न में पहले चरण के चुनाव में 74 फिसदी वोटर्स ने बना दी 91 ग्राम पंचायतों की सरकार, जानें- कहां से कौन जीता