(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Panchayat Elections 2022: पंचायत चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, निर्विरोध निर्वाचित महिलाओं मिलेगा 15 लाख का इनाम
MP Panchayat elections 2022: .मध्य प्रदेश की पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनाम के तौर पर इंसेंटिव की घोषणा की है. निर्विरोध निर्वाचित महिलाओं मिलेगा 15 लाख का इनाम दिया जाएगा.
MP Panchayat elections 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इनाम के तौर पर इंसेंटिव की घोषणा की है. पंचायत चुनाव की घोषणा से करीब 90 मिनिट पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ के इनाम का ऐलान किया है. सबसे खास बात यह है कि यदि किसी पंचायत में सरपंच-पंच के सभी पदों पर यदि महिलाएं निर्विरोध निर्वाचित होती है. तो उस पंचायत को 15 लाख का इनाम दिया जाएगा.
लोकतंत्र में चुनाव उत्सव के समान हैं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में इनामों की घोषणा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव उत्सव के समान हैं.लोकतंत्र के इस विशाल आयोजन में आपसी भाईचारे, प्रेम और समरसता में किसी भी तरह की कमी नहीं आए, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है. अत: समरस पंचायतों और विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. ऐसी ग्राम पंचायतें, जहां निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
इनाम के साथ दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है. तो उस पंचायत को 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते हैं तो पंचायत को 7 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन और पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
महिला प्रत्याशी को मिलेगा 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़े-