Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ हाथियों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. केनकली नाम की वयस्क हथिनी ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है. जिससे पन्ना टाइगर प्रबंधन में खुशी की लहर देखी जा रही है. अब पीटीआर में हाथियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वयस्क हथिनी केनकली ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है. हथिनी की उम्र लगभग 15 वर्ष है और उसने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
बच्चा प्रारंभिक तौर पर अस्वस्थ
उसके पिछले हिस्से में कुछ समस्या होने के कारण उसे खड़े होने में दिक्कत आ रही है. जिससे उसे मां का दूध पीने में भी समस्या हो रही है. ऐसे में पन्ना टाइगर रिजर्व में डॉक्टरों की टीम ने उसपर निगरानी बना रखी है. वहीं कुछ प्रयासों के बाद बच्चे को खाने पीने सहित मां का दूध भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चे को खड़ा करने के लिए प्रबंधन के द्वारा कुछ व्यवस्था भी की जा रही है. जबलपुर से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉक्टरों की पांच सदस्य टीम पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंची है. जहां पर बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
Betul News: शादी के मंडप में ट्रैक्टर चलाकर पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर Video Viral
हाथियों की बढ़ी संख्या
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ हाथियों की भी अच्छी संख्या है. उत्तम कुमार शर्मा फील्ड डारेक्टर पीटीआर पन्ना ने बताया कि पीटीआर में 16 छोटे बड़े हाथी हो गए हैं. टाइगर रिलोकेशन प्रोग्राम में हाथियों का बड़ा योगदान होता है. इसलिए बड़ी खुशी की बात है की हाथियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें-