Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल
Khandwa News: जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर ने भूतिया नदी के पुल पर गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, ओवरटेक के दौरान ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी.
![Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल MP: Passenger bus coming from Khandwa to Indore fell into bhutia river, 2 killed, more than 20 injured ann Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/9b9230cce5614afc30c19cfdb574c6901663129018340371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: इंदौर-इच्छापुर हाइवे-27 पर मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरी एक बस खंडवा से इंदौर की ओर आ रही थी, जैसे ही बस धनगांव और सनावद के बीच स्थित भूतिया नदी के पुल पर पहुंची, बस ड्राइवर ने बस पर से अपना नियत्रंण खो दिया और बस नदी में जा गिरी. बताया जा रहा बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिनमें से एक स्कूल शिक्षिका सहित दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर भूतिया नदी के पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान अचानक फिसलन और अनियंत्रण के कारण बस सीधे पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के दौरान मौके पर चींख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. वही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे जिन्होंने पुलिस और प्रशासन को सड़क हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया.
हादसे में 2 लोगों की मौत 20 घायल
नदी में समाई बस से जैसे तैसे भारी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया, हालांकि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को प्रशासन ने सनावद और बड़वाह स्थित अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा. मृतकों में एक महिला टीचर राधा वर्मा शामिल हैं जो खंडवा के दौड़वा हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक के तौर पर पदस्थ थीं. वहीं हादसे में उनके सहशिक्षक त्रिलोकचंद भी घायल हुए. मरने वालों में एक शख्स का नाम रोशिया बताया जा रहा है जो कैलाश का निवासी है.
घायलों के इलाज के इंतजाम में जुटा जिला प्रशासन
हादसे की जानकारी मिलते ही खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और 7 से ज्यादा एम्बुलेंस के जरिये उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सनावद और बड़वाह पहुंचाया. फिसलन और ओवर टेक के कारण हुए हादसे के बाद सड़क मार्ग को रोक दिया गया था जिसके चलते इंदौर-खंडवा रोड़ घंटों जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस और प्रशासन घायलों के इलाज को लेकर पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)