MP PAT 2021: मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों और किसी कारण से अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो अब ऐसा कर सकते हैं. आज यानी 26 अक्टूबर 2021 के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एमपी पैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – peb.mp.gov.in
परीक्षा तिथि -
आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 अगले महीने यानी नवंबर में आयोजित होगा. परीक्षा की तारीख तय हुई है 5 से 7 नवंबर 2021. इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स में एग्रीकल्चर कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है.
परीक्षा शेड्यूल -
जहां तक परीक्षा शेड्यूल की बात है तो एमपी पीएटी परीक्षा दो सेशंस में होगी. पहले चरण में सुबह 9 से दोपहर 12 तक परीक्षा का आयोजन होगा. जबकि दूसरे चरण में दोपहर 2 से शाम 5 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. तीन दिनों तक परीक्षा का यही शेड्यूल रहेगा.
आवेदन फीस –
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन फीस देनी होगी. जबकि आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स को आवेदन फीस के रूप में देने होंगे 250 रुपए.
अन्य जानकारियां –
पीएटी परीक्षा देने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थाने से 10+2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. साथ ही उसने साइंस सब्जेक्ट्स से 12वीं की हो ये जरूरी है.
पीएटी परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार कैंडिडेट्स को बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री और बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में संबंधित इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Aryan Khan Drugs Case: लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर करेगा किरण गोसावी? जानिए क्या बोले पुलिस कमिश्नर
Arvind Kejriwal In Ayodhya: सीएम केजरीवाल ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, किया ये बड़ा एलान