MP Patwari Bharti: नहीं थम रहा पटवारी भर्ती विवाद, अभ्यर्थी आज भोपाल में करेंगे प्रदर्शन, सरकार से ये है मांग
MP Patwari Bharti Update: मध्य प्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले की जांच के लिए अभ्यर्थियों ने बीते दिनों जोरदार प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों की मांग की थी मामले में सरकार जांच करवाए.
Patwari Recruitment Scam: पटवारी भर्ती रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर आंदोलन थमता नजर नही आ रहा है. बीते दिनों में इंदौर (Indore) में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया था. कलेक्टर कार्यालय तक रैली भी निकाली थी और मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. अब एक बार फिर से पटवारी आंदोलन राह पकड़ता दिख रहा है. अभ्यर्थियों ने बुधवार ( 28 फरवरी) को भोपाल (Bhopal) में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
मध्य प्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले की जांच के लिए अभ्यर्थियों ने बीते दिनों जोरदार प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों की मांग की थी मामले में सरकार जांच करवाए. पटवारी जांच घोटाले में सरकार ने भी अभ्यर्थियों को शांत करने के लिए एक जांच समिति का गठन कर दिया था, लेकिन समिति ने भर्ती को क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद से ही अभ्यर्थी एक बार फिर गुस्से में हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि जांच रिपोर्ट जो भी है उसे सार्वजनिक किया जाए. वहीं पटवारी भर्ती को रद्द किया जाए.
कोर्ट में याचिका भी की जा चुकी दायर
इसी मांग को लेकर बुधवार को सभी अभ्यर्थी भोपाल में इकट्ठा होंगे और जोरदार प्रदर्शन करेंगे. अभ्यर्थियों ने मामले में कोर्ट में एक याचिका दायर की है. वहीं अभ्यर्थियों ने इंदौर में भी सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला था. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य रंजीत किसानवंशी ने एबीपी न्यूज से कहा कि सरकार जांच के नाम पर शिक्षा के दलाल और माफिया को बचा रही है. हम पूछना चाहते हैं आखिर ये मोहन यादव सरकार जांच रिपोर्ट जारी क्यों नहीं करती. किसानवंशी ने कहा कि जिस भर्ती में 50 प्रतिशत घोटाला है, उस घोटाले में ये सरकार पिछले दरवाजे से फर्जीवाड़ा करने वालों को संरक्षण दे रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Political Crisis: कैलाश विजर्गीय ने कांग्रेस के जले पर छिड़का नमक, कहा- 'मध्य प्रदेश में...'