MP Patwari Exam Recruitment Scam: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस ने डॉक्टर मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता का आप है कि भर्ती घोटाला में पूरी तरह लीपा पोती कर दी गई है. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि किसी भी आप की जांच कांग्रेस के हिसाब से नहीं होगी.
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें घोटाले के कथित आरोप भी लगे थे. मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से हाल ही में एक पत्र जारी हुआ है. सामान्य प्रशासन की उप सचिव रंजना पाटने के नाम से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पटवारी चयन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में नियुक्ति आदेश संबंधी कार्रवाई की जाए.
उन्हें इसी आदेश का इंतजार था
हालांकि आदेश में विभाग के एक पत्र का अवलोकन करने को भी लिखा गया है. इस आदेश के जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डॉ मोहन यादव सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक उन्हें इसी आदेश का इंतजार था. देश भर की मीडिया ने जिस प्रकार से पटवारी भर्ती घोटाले में खुलासे किए, उन सभी खुलासों को दबाते हुए नियुक्ति आदेश जारी करने का फरमान सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच को लेकर केवल औपचारिकताएं निभाई और लीपा पोती की है.
कांग्रेस के हिसाब से कोई जांच नहीं होगी- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल जैन के मुताबिक सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ शासकीय पदों पर भर्ती करती है. जहां भी आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं, वहां पर जांच भी कराई जाती है. जांच में जो तथ्य सामने आते हैं उसके हिसाब से आगे कदम बढ़ाया जाता है. कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि उनके हिसाब से जांच करवाई जाए तो ऐसा कभी भी नहीं होगा. मध्य प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकार लोगों के विश्वास की सरकार है. कांग्रेस केवल लोगों को गुमराह करने का काम करती है.
ये भी पढ़ें: MP News: '...तो गांव गांव होगा आंदोलन', किसानों की मांग को लेकर जीतू पटवारी की BJP को चेतावनी