MP Congress Chief: PCC चीफ बनने पर जीतू पटवारी का बयान, बताया- MP में करारी हार के बाद लोकसभा की क्या है तैयारी?
Jitu Patwari: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच केंद्रीय नेतृत्व ने जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है.
![MP Congress Chief: PCC चीफ बनने पर जीतू पटवारी का बयान, बताया- MP में करारी हार के बाद लोकसभा की क्या है तैयारी? MP PCC Chief Jitu Patwari Talks About Lok Sabha Election 2024 after Congress Lost Assembly Election 2023 ANN MP Congress Chief: PCC चीफ बनने पर जीतू पटवारी का बयान, बताया- MP में करारी हार के बाद लोकसभा की क्या है तैयारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/e9d9fa39d14721aed6db7b63b662ea171702792075355489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP PCC Chief Jitu Patwari: मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी से सबक लिया है और अपने नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है. नए बदलाव के मुताबिक अब जोशीले और फुर्तीले नेता जीतू पटवारी (Jitu patwari) को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई है और उन्हें मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी मिली है. अब वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं. जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उमंग सिंगार को विधायक दल का नेता बनाया गया है. साथ ही हेमंत कटारे को उप-नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित निवास पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान रात में बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास पहुंचे और जीतू पटवारी को शुभकामनाएं दी. इधर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव उनके सामने चुनौती है और उसके लिए वह तैयार हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से एकजुट होकर खड़ी होगी और ज्यादा से ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश में जीतेगी.
पार्टी में उठ रही थी नेतृत्व परिवर्तन की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग जोर-शोर से उठ रही थी. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात को भांप भी लिया और मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व विधायक जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी. उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मध्य प्रदेश में लगभग खत्म हो चुकी कांग्रेस को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)