इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 रविवार से शुरू हुई. यह 29 अप्रैल तक चलेगी. यह परीक्षा एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक हो रही है. यह परीक्षा प्रदेश के 9 संभाग जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है. इंदौर के 9 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई.
इंदौर में इतने केंद्रों पर हुई परीक्षा
दरअसल इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 आयोजित की गई. 260 पदों के लिए आयोजित हो रही परीक्षा के लिए करीब 7300 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए राज्य में सैकड़ों की संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 9 परीक्षा केंद्र इंदौर में बनाए गए हैं.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों और परीक्षा के लिए पीएससी ने दिशा-निर्देश जारी कर कई प्रतिबंध लगाए हैं. इस परीक्षा के लिए संभाग में पूर्व आईएएस और रिटायर्ड अधिकारियों को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. इस बार परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां आयोग ने अपनी बेवसाइट पर अपलोड की है.
क्या कहना है परीक्षार्थियों का
रविवार को हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर एक परीक्षार्थी आकांक्षा ने कहा कि मंशा के अनुरूप पेपर आया था. जहां हिस्ट्री के पेपर में पुराना पैटर्न अपनाते हुए तो सवाल पूछे गए थे, वहीं भूगोल के प्रश्न पत्र में पिछले सालों की तुलना में काफी परिवर्तन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिला, इसका परिक्षार्थियों को फायदा मिला.
यह भी पढ़ें