Pench Tiger Reserve: पेंच बाघ अभ्यारण्य में गूंजी किलकारियां, बाघिन T4 ने दिया शावकों को जन्म
Pench Tiger Reserve: पेंच बाघ अभ्यारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है. पर्यटकों ने सोमवार को उसे पहली बार देखा. इन शावकों की वीडियो और फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है.
Mp News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच बाघ अभयारण्य (Pench Tiger Reserve) में बाघिन के शावकों की किलकारियां गूंज रही हैं. यहां बाघिन टी-4 ने चार शावकों को जन्म दिया है. यह बाघिन अब तक बीस बच्चों को जन्म दे चुकी है. इससे वन प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है. पर्यटक भी शावकों को देखने के लिए रोमांचित हो रहे हैं. शावकों को पहली बार सोमवार को देखा गया. सभी दो माह की उम्र के हो चुके हैं.
पाटदेव नाम से मशहूर बाघिन टी-4 का जन्म साल 2010 में ‘सुपरमॉम कॉलरवाली बाघिन’ से जन्मे पांच शावकों के साथ हुआ था. इसके नाम पर 29 शावकों को जन्म देने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है. पेंच बाघ अभयारण्य के उप क्षेत्र संचालक रजनीश सिंह (Rajnish Singh) ने बताया कि पाटदेव बाघिन (टी-4) के चार नन्हे शावकों को सोमवार को जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान पर्यटकों ने भी देखा. पर्यटकों को इसे देख कर उन्हें काफी रोमांच भी हुआ.
पांचवी बार हुआ बाघिन का प्रसव, 20 शावकों को दिया जन्म
बाघ अभयारण्य के उप क्षेत्र संचालक ने कहा कि इस बाघिन ने पेंच के जंगल में पांचवी बार शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले इस बाघिन ने 2014 से 2020 के बीच अलग-अलग साल में कुल चार बार में 16 शावकों को जन्म दिया था. साल 2014 में बाघिन ने पहली बार चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें दो नर शावकों की मौत हो गई थी. शेष सभी व्यस्क होने तक बाघिन के साथ रहे. कुल मिलाकर यह अब तक 20 शावकों को जन्म दे चुकी है.उन्होंने कहा कि टी-4 बाघिन की उम्र वर्तमान में 12 साल है, जो अभी भी पूरी तरह स्वस्थ है.
इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा शावकों का वीडियो
उप क्षेत्र संचालक ने बताया कि सोमवार सुबह सफारी कर रहे पर्यटकों के सामने से जैसे ही जंगल की कच्ची सड़क पार करती पाटदेव बाघिन निकली, उसके पीछे-पीछे करीब दो माह उम्र के नन्हे चार शावक चहलकदमी करते सड़क पर आ गए. बाघिन के साथ चार नन्हे शावकों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. इस दौरान पर्यटकों ने मोबाइल व कैमरे पर बाघिन और नन्हे शावकों की वीडियो बना ली. पर्यटकों ने उनकी फोटो भी ले ली. ये वीडियो और फोटो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक कॉलरवाली बाघिन की विरासत को अब पाटदेव बाघिन आगे बढ़ा रही है.