MP Petrol-Diesel Price: देश की अलग-अलग तेल कंपनियों ने शुक्रवार (15 मार्च) के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में तेल के दामों में दो रुपये प्रति लीट की कटौती की गई है. नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. ऐसे में एमपी में सुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है, जबकि गुरुवार को इसकी कीम 108.75 रुपये थी. वहीं डीजल की कीमत 91.70 रुपये है, जो गुरुवार को 93.99 रुपये प्रति लीटर थी.


इससे पहले पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार (14 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है.'


इन शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट


इंदौर- पेट्रोल 106.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.29 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर- पेट्रोल 106.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.78 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर- पेट्रोल 106.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर
रीवा- पेट्रोल 108.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन- पेट्रोल 107.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर


कैसे चेक पेट्रोल-डीजल की कीमत?


बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट करें.



ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर को मिला देश का 9वां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र, करोड़ों रुपये है लागत खर्च