MP Petrol and diesel price News: देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अभी भी कीमत बढ़ने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पेट्रोल और डीजल के व्यवसाय से जुड़े एक्सपर्ट बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में और भी कीमत बढ़ सकती है.उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के चुनाव निपटने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल की आशंका जताई जा रही थी.

 

एबीपी न्यूज़ के माध्यम से पूर्व में ही बता दिया गया था कि यदि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल नहीं आया तो आने वाले 6 माह में ऑयल कंपनियां कंगाल हो जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी.





MP Wheat Procurement: मध्य प्रदेश में 28 मार्च से खरीदा जाएगा गेहूं, किसानों को पेमेंट पाने के लिए करना होगा यह काम


इसी बीच 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती चली आ रही है. 22 मार्च को डीजल की कीमत में 82 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे का उछाल आया. इसके बाद 23 मार्च को पेट्रोल 86 पैसे और डीजल 83 पैसे ऊपर चला गया. 24 मार्च को डीजल और पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े लेकिन अगले ही दिन 25 मार्च को डीजल 82 पैसे और पेट्रोल 86 पैसे महंगा हो गया. इसके बाद 26 मार्च को भी कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. डीजल की कीमत में 81 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 86 पैसे का उछाल आया. रविवार को भी पेट्रोल 57 पैसे तथा डीजल 55 पैसे महंगा हो गया है. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए 85 पैसे तथा पेट्रोल की कीमत में ₹3 22 पैसे का उछाल आ गया है.


एक्सपर्ट के मुताबिक और बढ़ेंगे दाम


पेट्रोल पंप व्यवसाय पर दो दशक से नजर रख रहे गोपाल महेश्वरी बताते हैं कि अभी भी ऑयल कंपनियों को ₹12 प्रति लीटर का घाटा हो रहा है. ऐसी स्थिति में पेट्रोल और डीजल के दाम आने वाले दिनों में और भी बढ़ेंगे. यदि सरकार ने टैक्स कम कर दिया तो ऑयल कंपनी का घाटा भी कम हो सकता है और अगर टैक्स कम नहीं हुआ तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आना तय है.


मार्च के महीने में और बढ़ेगी महंगाई


पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. इससे मार्च के महीने में महंगाई भी बढ़ने की संभावना है. 3 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में आए उछाल की वजह से आम लोगों की जेब ढीली हो रही है. वाहन चालक सुदर्शन के मुताबिक पेट्रोल की कीमत बढ़ने से उनकी पॉकेट मनी पर अधिक असर पड़ रहा है. दूसरी तरफ व्यवसाई बृजेंद्र सिंह के मुताबिक ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की वजह से निश्चित रूप से कीमती पर असर पड़ने वाला है.


इसे भी पढ़ें:


Madhya Pradesh: 11 साल पुराने मामले में सजा मिलने पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह- 'मैं ना डरा ना डरूंगा, मैं अहिंसावादी व्यक्ति'