MP petrol diesel price: मध्य प्रदेश में तीसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, जनता पर पड़ रही महंगाई की मार
मध्य प्रदेश में आज सोमवार को फिर तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सोमवार को पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हुई है.
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल कीमतों में इजाफा किया है. सप्ताह भर में थोड़ी -थोड़ी करके आज पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम में वृद्धि किए जाने के बाद आम जनता को महंगाई का झटका धीरे धीरे लग रहा है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम
मध्य प्रदेश में आज सोमवार को फिर तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सोमवार को पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हुई है. कल रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. अब पेट्रोल 3.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
Indore Weather: मध्य प्रदेश का ये जिला रहा सबसे गर्म, इंदौर में भी दिखेगा गर्मी का असर
भोपाल, सीहोर में पेट्रोल की कीमत 111.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह डीजल के दाम 94.70 रुपये प्रति लीटर हुई है. इससे आम जनता को अतिरिक्त आर्थिक भार पहुंचा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ अन्य चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सबसे पहले ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ता है. इसकी के साथ अन्य जिंसों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
जानें क्या कहते हैं पेट्रोल पंप के संचालक ?
पेट्रोल पंप के संचालक अतुल मेहता का कहना है कि रोज पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन हम जैसे पेट्रोल पंप संचालक के कमीशन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है हमें बहुत ही घाटा हो रहा है साथ ही इस पेट्रोल डीजल के महंगे होने से आम आदमी की जेब पर भी बोझ पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: