Dewas News: पेट्रोल पंप कर्मचारी ने जब सिगरेट बुझाते हुए युवक को रोका तो आरोपियों ने पंप के 4 कर्मचारी को चाकू घोप दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. देवास पुलिस ने वारदात के बाद आरोपियों के ढाबे और मकान पर बुलडोजर चला दिया. देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि भोपाल रोड पर सूर्यांश पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने की बात को लेकर कर्मचारी राहुल और जोजन सिंह निवासी खटांबा का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था. आरोपियों को सिगरेट पीने से रोका तो उन्होंने चाकू से हमला शुरू कर दिया.


इस हमले में जोजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राहुल का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बीएनपी थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.



इसके अलावा भोपाल रोड पर चक्का जाम कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना था कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से ढाबे और मकान का निर्माण किया गया है, जिस पर बुलडोजर चलना चाहिए. एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है. इसके अलावा ढाबे को भी जमींदोज कर दिया गया है. इस मामले में घटना के तत्काल बाद आरोपी इरशाद, फैजान, फारुख सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


नियम का पालन कराने पर आक्रोश भड़का


आमतौर पर पेट्रोल पंप पर धूम्रपान करना सख्त मना है बावजूद इसके आरोपियों द्वारा सिगरेट जला कर जान का जोखिम उठाया जा रहा था. सिगरेट के कारण पेट्रोल पंप पर क्षति पहुंच सकती थी. इसी वजह से राहुल और जोजन सिंह ने उन्हें मना किया. इस पर आरोपियों का आक्रोश बढ़ गया. आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया. पहले विवाद राहुल के साथ हुआ था लेकिन जब जोजन सिंह बीच-बचाव करने आया तो उस पर हमला कर दिया गया. 


इसे भी पढ़ें:


MP: दमोह में ट्रिपल मर्डर, दलित परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या, सभी आरोपी फरार