MP News: नेपाल में आई बाढ़ के कारण पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन करने पहुंचे मध्य प्रदेश के कई शहरों के तीर्थ यात्री फंस गए थे. उन्हें वहां बाहर निकालने के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए. नेपाल सरकार की मदद से तीर्थ यात्रियों को वापस लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों ने सरकार का धन्यवाद दिया है.


उल्लेखनीय है कि नेपाल में बाढ़ के कारण काफी हालात बिगड़ गए हैं. बाढ़ के कारण नेपाल में सैकड़ों लोग जख्मी हो चुके हैं जबकि कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश के कई शिव भक्त भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए नेपाल गए हुए थे. इस बात की जानकारी जब तीर्थ यात्रियों ने वीडियो के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई तो सरकार हरकत में आई.






भारत सरकार की मदद से नेपाल सरकार से संपर्क किया गया. इसके अलावा नेपाल आर्मी की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. सभी लोग सड़क मार्ग के जरिए भारत आ चुके हैं. अब वे मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहे हैं. नेपाल से बाहर निकालने के बाद तीर्थ यात्रियों ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया.


बताया जाता है कि डिंडोरी, जबलपुर और रीवा में के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग नेपाल में फंसे हुए थे, जिन्हें सरकार की मदद से बाहर निकाला गया. तीर्थ यात्रियों का वीडियो भी वायरल हुआ है.


मुख्यमंत्री ने दिया यह बयान


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देशवासी कहीं प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी परिस्थिति के कारण फंस जाते हैं तो भारत सरकार उनकी चिंता करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व नेपाल में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. पूर्व में भी इस प्रकार के कई उदाहरण देखने को मिले हैं. 


इसे भी पढ़ें: ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित, दिया नियुक्ति पत्र