PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा शासित मध्य प्रदेश सरकार इस बार कुछ नया करना जा रही है. मध्य प्रदेश के कोने-कोने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार रक्तदान करने का एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. जिसको लेकर के मध्यप्रदेश के कोने-कोने हर तहसील गांव एवं शहरों को रक्तदान शिविर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.
साथ ही साथ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं राज्यमंत्री भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान करते हुए दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर रक्तदान करेंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने को देखकर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल से चर्चा की गई है. जिसके चलते सभी सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंकों की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है.
सरकार के हवाले से कुछ इस तरीके की बातें निकल कर सामने आ रही है कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का डाटा भी तैयार किया जाएगा. जिसके कारण इमरजेंसी के समय उनसे संपर्क साधा जा सके.
साथ ही साथ ब्लड डोनेट करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दाता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. रक्तदान से कलेक्ट होने वाले रक्त का डाटा भी ब्लड बैंक में तैयार कर दिया जाएगा. जिसके कारण आसानी से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध हो सके.
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले रक्तदान के महा अभियान को एक बड़े इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
MP News: विमान की सीटें निकाल कर चीतों के लिए तैयार किया गया स्पेशल प्लेन, सामने आया ये वीडियो
Singrauli News: एनसीएल कर्मचारी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, मां का था इकलौता सहारा