जबलपुर: ये बड़ी खबर देश के अन्नदाता किसानों से जुड़ी है. उनके बैंक खाते की घंटी मंगलवार को बजेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.स योजना के तहत मध्य प्रदेश के तकरीबन 80 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आएगा.
अब तक कितना पैसा मिला है किसानों को
यहां बता दे कि यह पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त है. अभी तक किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये बांटे जा चुके है. मुख्य कार्यक्रम शिमला में आयोजित हो रहा है. इसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बातचीत भी करेंगे. इसी दौरान पीएम किसानों के खातों में पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इ
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.अब तक सरकार इस योजना के तहत 10 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है.
एमपी के किसानों को डबल फायदा
मध्य प्रदेश के किसानों को डबल फायदा मिलता है.यहां मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हर साल 2 समान किश्तों में 4 हजार का भुगतान किया जाता है.राज्य सरकार अब तक 2 सालों में किसानों को 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान कर चुकी है. वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी किसानों को 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है.इस हिसाब से मध्य प्रदेश के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
पीएम किसान सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन घर बैठे ऑनलाइन हो जाता है. पंचायत सचिव या पटवारी या फिर स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए किसान इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार कार्ड, बैंक खाता, खसरा-खतौनी के दस्तावेज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें