Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ग्वालियर (Gwalior) के राजमाता विजयाराजे सिंधिया और जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल सहित 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉक्टर मोहन यादव शामिल होंगे.
इसके अलावा कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर मौजूद रहेंगे, जबकि जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी मौजूद रहेंगे.
75 हजार लोगों के जुटने का अनुमान
ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. साथ ही ग्वालियर जिले के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा. आयोजन में ग्वालियर-चंबल संभाग के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. आयोजन में करीब 75 हजार लोगों के जुटने का अनुमान जताया है.
इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉक्टर मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. कलेक्टर तिराहा से नए जिला न्यायलय और अचलेश्वर चौराहा से मेडिकल चौराहा तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. शहरवासियों की सुविधा के लिए नौ रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है.
- अचलेश्वर चौराहा से मेडिकल चौराहे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. मांडरे की माता, चेतकपुरी होकर स्टेशन जाने वाले वाहन जयस्तंभ चौराहा से इंदरगंज, नदी गेट होकर जा सकेंगे.
- कलेक्ट्रेट तिराहा से नए जिला न्यायालय तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा. वाहन अलापुर से सिरोल होकर जा सकेंगे.
- मुरार से आने वाले वाहन वीसी बंगले से कलेक्ट्रेट जाने वाले वाहन डीबी सिटी से सिरोल होकर जा सकेंगे.
- भिंड से आने जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, 7 नंबर चौराहा होकर आ सकेंगे.
- मुरैना से आने वाले वाहन मल्लगढ़ा से चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, नया आरओबी होकर आ सकेंगे.
- भिंड-मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन फूलबाग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आ सकेंगे. यह सभी वाहन तानसेन आरओबी, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका मल्लगढ़ा चौराहे से जा सकेंगे.
- बस स्टैंड से मुरैना जाने वाली बसें तानसेन आरओबी से सिमको तिराहा होकर जा सकेंगे.