Action Against Chinese Manjha: शहर में ना तो कोई वीआईपी आ रहे हैं और ना ही कोई चुनावी आमसभा है, इसके अलावा कोई बड़ा धार्मिक आयोजन भी नहीं है. इसके बावजूद शहर की बिल्डिंग से हजारों मुखबिर पुलिस के इशारे पर निगाह रख रहे हैं. यह नजर अपराधियों के लिए नहीं, बल्कि ऐसे लोगों पर रखी जा रही है जो चाइनीस मांझे से पतंग उड़ा रहे हैं. पुलिस अब चाइनीस मांझे की खरीदी-बिक्री करने वाले को ही नहीं, बल्कि पतंगबाजी करने वाले को भी आरोपी बना रही है.


मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, देवास सहित आसपास के उन सभी जिलों में चाइनीस मांझी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जहां मकर संक्रांति के पहले और बाद तक जमकर पतंगबाजी होती है. पुलिस अब घरों और दुकानों पर नहीं, बल्कि छतों पर छापे मार रही है. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है.


छत से  लोग कर रहे मुखबिरी


पुलिस ने उन सभी इलाकों में जाकर बच्चों को सचेत कर दिया है, जहां पर खूब पतंग बाजी होती है. पुलिस ने यह भी अपील की है कि जो कोई चाइनीस मांझा से पतंग बाजी करे, उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने को दी जाए. पुलिस की इस अपील के बाद उज्जैन की छतों पर मौजूद हजारों की संख्या में बच्चे चाइनीस मांझा पर नजर रख रहे हैं.


उज्जैन ही नहीं बल्कि देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में भी हजारों की संख्या में पतंग बाज चाइनीस मांझा से पतंग उड़ाने वालों की मुखबिरी कर रहे हैं. एसपी के मुताबिक छोटे-छोटे बच्चों की ओर से भी सूचनाएं आ रही है जिस पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. यही प्रमुख वजह है कि चाइनीस मांजे से पतंगबाजी का दौर पूरी तरह थम चुका है. 


पहला आरोपी पतंग उड़ाने वाला बनेगा


आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने बताया कि अभी तक उज्जैन में 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. इनके मकान और दुकान पर बुलडोजर भी चल चुका है. अधिकारी के मुताबिक पतंग उड़ाने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है. पतंग उड़ाने वाले से उस व्यक्ति का लिंक मिल जाता है, जहां से मांझा खरीदा गया है. इसके बाद फुटकर व्यापारी से थोक व्यापारी की लिंक निकाली जाती है, इसलिए लोगों को सतर्क करने के साथ-साथ जागरुक भी कर दिया गया है.



गृहमंत्री दे चुके हैं एनएसए की चेतावनी


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में चाइनीस मांझा पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई चाइनीस मांझे की खरीदी-बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने उज्जैन में बुलडोजर की कार्रवाई को सही ठहराते हुए चाइनीस मांझे की खरीद-फरोख्त करने वालों को खबरदार भी किया है. 


क्यों उठाए चाइनीस मांझे के खिलाफ इतने कदम ?


चाइनीस मांझे की वजह से पशु, पक्षी ही नहीं बल्कि मानव जीवन को भी कई जगह खतरा हो रहा था. दरअसल चाइनीस मांझा नायलॉन का धागा है. इस वजह से वह आसानी से टूटता नहीं है. इस चाइनीस मांझे से पिछले साल उज्जैन में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इसके अतिरिक्त इंदौर, देवास सहित आसपास के जिलों में 3 दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए थे. जब चाइनीस मांझे की पतंग कटती है, तो धागा लोगों के वाहन और शरीर में लिपटकर दुर्घटना का कारण बन जाता है, इसलिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. 


Pravasi Bhartiya Sammelan में भाग लेने आए 900 प्रवासी भारतीय, सूरीनाम के राष्ट्रपति Chandrikaprasad Santokhi भी पहुंचे